Los Angeles में लग गई एक और जगह आग, धधक रहा 9000 एकड़ इलाका

Los Angeles
newswire
अभिनय आकाश । Jan 24 2025 4:47PM

लांस एजलिस के जल चुके इलाके से 64 किलोमीटर दूर है। अपडेट के मुताबिक ये आग करीब 9 हजार एकड़ तक फैल चुकी है। इसके चलते एहतियातन करीब 50 हजार लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है। लेकिन हालात ऐसे हैं कि बारिश की उम्मीद भी पूरी तरह साकारात्मक नहीं है। बारिश के बाद जले हुए इलाके में भूस्खलन और मलबे के बहने की आशंका बढ़ गई है।

पिछले दो हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लांस एजलिस शहर में आग लगी हुई है। जिस तरीके से इस आग को बुझाने की नई नई कोशिशें हो रही है। उसी तेजी से नए नए इलाकों में ये आग फैल रही है। 22 जनवरी की सुबह कैलिफोर्निया में ही एक नई आग शुरू हो गई। इसे ह्यूज फायर नाम दिया गया। इस आग का कंटेनमेंट पर्सेंटेज जीरो है। यानी इस पर बिल्कुल भी काबू नहीं पाया जा सका। ये लांस एजलिस के जल चुके इलाके से 64 किलोमीटर दूर है। अपडेट के मुताबिक ये आग करीब 9 हजार एकड़ तक फैल चुकी है। इसके चलते एहतियातन करीब 50 हजार लोगों को घर छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है। लेकिन हालात ऐसे हैं कि बारिश की उम्मीद भी पूरी तरह साकारात्मक नहीं है। बारिश के बाद जले हुए इलाके में भूस्खलन और मलबे के बहने की आशंका बढ़ गई है। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन से मिलना बहुत जरूरी हो गया है...हर दिन मर रहे सैनिक, रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक्शन मोड में आए ट्रंप

ताजा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग पर दमकलकर्मियों ने काफी हद तक काबू पा लिया है, जिसके बाद वह आदेश वापस ले लिया गया, जिसके तहत हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था।

इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चे भारतीय होंगे? या लागू होने से पहले ही रद्द हो जाएगा ट्रंप का नागरिकता वाला कानून

अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती घंटों में ट्रंप ने संघीय अधिकारियों को सेंट्रल वैली और राज्य के दक्षिणी भाग में घनी आबादी वाले शहरों में अधिक पानी पहुंचाने के लिए योजनाओं का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया था। दो दिन बाद उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कैलिफोर्निया के नेता पानी के मुद्दे पर राज्य का दृष्टिकोण नहीं बदलते तो वे संघीय आपदा सहायता रोक देंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़