सेना प्रमुख Asim Munir का ऐलान, 'दुर्लभ मृदा' से Pakistan बनेगा सबसे अमीर समाज!

Army Chief Asim Munir announcement
CHATGPT
एकता । Aug 17 2025 4:10PM

पाकिस्तान के दुर्लभ मृदा खनिजों में अमेरिका की बढ़ती रुचि ने सेना प्रमुख असीम मुनीर को आर्थिक सुधार की नई योजना पेश करने के लिए प्रेरित किया है। यह कदम अमेरिका की चीन पर निर्भरता कम करने और पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में नए समीकरण स्थापित करने का संकेत देता है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया है। इस योजना का केंद्र पाकिस्तान के पास मौजूद 'दुर्लभ मृदा' (Rare Earth) खनिजों का भंडार है। उन्होंने रेको दिक खनन परियोजना को आगे बढ़ाकर देश के खजाने को मज़बूत करने की बात कही है।

अमेरिकी रुचि और चीन पर निर्भरता कम करने की कोशिश

मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी अधिकारी भी पाकिस्तान के खनिज भंडारों में रुचि दिखा रहे हैं। ये खनिज इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए बहुत ज़रूरी हैं। अमेरिका, चीन पर अपनी निर्भरता कम करने और दुर्लभ मृदा खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला में बीजिंग के वर्चस्व को खत्म करने की कोशिश कर रहा है।

मुनीर ने ये बातें शनिवार को पाकिस्तान के जियो ग्रुप में प्रकाशित एक कॉलम में कही, जिसे लेखक सुहैल वराइच ने लिखा है। वराइच का दावा है कि फील्ड मार्शल ने हाल ही में बेल्जियम के ब्रुसेल्स में एक बैठक में उन्हें व्यक्तिगत रूप से यह जानकारी दी। कॉलम के अनुसार, मुनीर ने कहा, 'पाकिस्तान के पास दुर्लभ मृदा का खजाना है। इस खजाने से पाकिस्तान का कर्ज़ भी कम होगा और जल्द ही पाकिस्तान दुनिया के सबसे अमीर समाजों में गिना जाएगा।'

इसे भी पढ़ें: शांति पर बदले Donald Trump के सुर, यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने का दिया 'मास्टर प्लान'

अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में बदलाव

हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ व्यापारिक संबंधों में तनाव के बाद पाकिस्तान के करीब आ रहे हैं। 'वाशिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की पाकिस्तान में नई दिलचस्पी 'तेल से ज़्यादा खनिजों और दुर्लभ मृदा तत्वों तक पहुंच को लेकर है।' यह बदलाव तब हो रहा है जब अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों को झटका लगा है।

मुनीर ने अपने बयान में इस नए समीकरण पर भी बात की। उन्होंने 'एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की बलि नहीं चढ़ाने' का भरोसा दिलाया, जो अमेरिका के साथ संतुलन बनाने का संकेत देता है।

इसे भी पढ़ें: ‘बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके आप पूरी मानवता की सेवा करेंगे’: मेलानिया ट्रंप का पुतिन को पत्र

'विशाल तेल भंडार' का पुराना दावा

यह ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान का 'खनिज खजाने' को लेकर यह दावा कोई नया नहीं है। 2019 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में 'विशाल तेल भंडार' मिलने का दावा किया था, जो बाद में गलत साबित हुआ। उस समय पेट्रोलियम विभाग ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़