झुकेगा नहीं पाकिस्तान, हमने आपके कितने राफेल..असीम मुनीर फिर दिखाने लगे पुराने रंग, अब भारत को क्‍यों दी गीदड़भभकी

Asim Munir
@PakistanC0AS
अभिनय आकाश । May 30 2025 12:39PM

भारत ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना "विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से"बंद नहीं कर देता, क्योंकि "पानी और खून" एक साथ नहीं बह सकते।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने गुरुवार को सिंधु जल संधि को 'रेड लाइन' करार देते हुए कहा कि इस्लामाबाद जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा, क्योंकि यह देश के 240 मिलियन लोगों के मूल अधिकारों से जुड़ा हुआ है। मुनीर की टिप्पणी उस समय आई जब वह विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रिंसिपलों और वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षाविदों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारतीय आधिपत्य को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पानी पाकिस्तान की लाल रेखा है और हम 240 मिलियन पाकिस्तानियों के इस बुनियादी अधिकार पर कोई समझौता नहीं होने देंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के भारत के कदम का जिक्र कर रहे थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। 

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Partition | जिन्ना के छोड़े गए सफेद कागज में ऐसा क्या था, हो गया भारत-पाक का बंटवारा | Matrubhoomi

मुनीर ने झूठा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के छह एयरक्राफ्ट गिरा दिए थे। आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत की सरपरस्ती नहीं स्वीकार करेगा।  भारत ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना "विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से"बंद नहीं कर देता, क्योंकि "पानी और खून" एक साथ नहीं बह सकते। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद के साथ कोई भी द्विपक्षीय वार्ता केवल पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करने पर ही होगी। भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर ऑपरेशन सिंदूर के हिस्से के रूप में सटीक हमले किए। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन ने मजाक बनाया, मस्क ने हाथ छुड़ाया, कोर्ट ने टैरिफ प्लान अटकाया, भारत को धमकाने के 15 दिनों बाद बर्बाद हुए ट्रंप

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के भारत के कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हम 24 करोड़ पाकिस्तानियों के इस बुनियादी अधिकार पर कोई समझौता नहीं होने देंगे।मुनीर ने यह भी दावा किया कि बलूचिस्तान में आतंकवादियों को भारत का समर्थन प्राप्त है और प्रांत में अशांति फैलाने वाले आतंकवादियों का संबंध बलोच लोगों से है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi    

All the updates here:

अन्य न्यूज़