यमन में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत: हूती अधिकारी

Israeli air strike
प्रतिरूप फोटो
ANI

सैन्य मुख्यालय और एक ईंधन स्टेशन पर हमला किया गया है। इजराइली सेना के हमले से कुछ दिन पहले हूती विद्रोहियों ने एक इजराइली हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला किया था।

यमन में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर बुधवार को किए गए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 35 लोग मारे गए और 130 से अधिक लोग घायल हो गए। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि अधिकतर लोगों की मौत राजधानी सना में हुई है, जहां सैन्य मुख्यालय और एक ईंधन स्टेशन पर हमला किया गया है। इजराइली सेना के हमले से कुछ दिन पहले हूती विद्रोहियों ने एक इजराइली हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़