Eastern Caribbean में 32 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, तीन की मौत, 16 लापता

Caribbean Boat capsizes
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सरकार की ‘एंटीगुआ और बारबुडा ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज’ के मुताबिक, नाव में 32 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को बचा लिया गया। एंटीगुआ में अधिकारी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं और कहा कि बचाए गए अधिकतर लोग अफ्रीका में अज्ञात देशों से हैं।

सान जुआन। सेंट किट्स के पूर्वी कैरिबियाई द्वीप के पास मंगलवार तड़के एक नाव के पलट जाने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 16 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार की ‘एंटीगुआ और बारबुडा ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज’ के मुताबिक, नाव में 32 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को बचा लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Ecuador में भूस्खलन, मृतक संख्या बढ़कर आठ हुई

एंटीगुआ में अधिकारी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं और कहा कि बचाए गए अधिकतर लोग अफ्रीका में अज्ञात देशों से हैं। एंटीगुआ और बारबुडा तट रक्षक के एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़