ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak ने नये ‘ब्रेक्जिट’ समझौते के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया

Rishi Sunak
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ईयू के साथ समझौता समस्याएं पैदा कर रहे उत्तरी आयरलैंड ‘‘प्रोटोकॉल’’ से संबंधित है। सुनक के पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन ने उस ‘‘प्रोटोकॉल’’ पर सहमति जताई थी। यह ब्रिटिश क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तरी आयरलैंड और यूरोपीय संघ के सदस्य देश आयरलैंड के बीच सीमा विवाद का हल करने में नाकाम रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ‘ब्रेक्जिट’ से जुड़ी समस्याओं के हल और यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ नया समझौता करने के लिए रविवार को अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। ईयू के साथ समझौता समस्याएं पैदा कर रहे उत्तरी आयरलैंड ‘‘प्रोटोकॉल’’ से संबंधित है। सुनक के पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन ने उस ‘‘प्रोटोकॉल’’ पर सहमति जताई थी। यह ब्रिटिश क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तरी आयरलैंड और यूरोपीय संघ के सदस्य देश आयरलैंड के बीच सीमा विवाद का हल करने में नाकाम रहा है।

सुनक ने दैनिक समाचार पत्र ‘‘डेली टेलीग्राफ’’ में लिखा है, मैंने ब्रेक्जिट के पक्ष में मतदान किया और मैं ब्रेक्जिट में विश्वास करता हूं क्योंकि इससे हमारे पूरे देश में परिवारों और व्यवसायों के लिए व्यापक अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट ब्रिटेन की संप्रभुता को बहाल करने से जुड़ा था, जबकि उत्तरी आयरलैंड ‘‘प्रोटोकॉल’’ ने इसे कमजोर कर दिया और ब्रिटेन के अंदर व्यापार करने के लिए बड़ी बाधाएं पैदा हो गईं, जो अस्वीकार्य है।’’

सुनक ने कहा, मेरा काम इस अवसर से फायदा उठाने का है, कठिन विकल्पों का सामना करना है, और मुझे जो कुछ भी मिला है, उसे देना है। और मैं आपसे वादा करता हूं: मैं किसी ऐसे समझौते पर सहमत नहीं होऊंगा, जिससे समस्याओं को हल नहीं होता और उत्तरी आयरलैंड और हमारे बहुमूल्य संघ के लिए फायदेमंद नहीं है।’’ ‘‘प्रोटोकॉल’’ का मतलब है कि ब्रिटेन के लिए इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स से उत्पादों के उत्तरी आयरिश बंदरगाहों पर पहुंचने पर उनकी जांच की जाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़