कनाडा ने भी रूसी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की

Canada
प्रतिरूप फोटो

परिवहन मंत्री उमर अलखाबिर ने रविवार को कहा कि कनाडा रूस को हमलों के लिए जवाबदेह ठहराएगा। अधिकतर यूरोपीय देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है।

टोरंटो| कनाडा ने भी कई यूरोपीय देशों की तरह रूस के सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है। इस कदम के जरिये पश्चिमी देश यूक्रेन पर आक्रमण करने वाले रूस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

परिवहन मंत्री उमर अलखाबिर ने रविवार को कहा कि कनाडा रूस को हमलों के लिए जवाबदेह ठहराएगा। अधिकतर यूरोपीय देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है।

हालांकि स्पेन, यूनान, सर्बिया और तुर्की समेत कुछ देशों ने अभी ऐसा नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़