कनाडा का जवाबी कदम, US के 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाया

Canada''s counter-step, US $ 12.6 billion worth of products
[email protected] । Jun 30 2018 11:51AM

कनाडा ने आज अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इनमें संतरे का रस , केचअप जैसे उत्पाद है।

ओटावा। कनाडा ने आज अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 12.6 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इनमें संतरे का रस , केचअप जैसे उत्पाद है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। ये शुल्क एक जुलाई से लागू होंगे। इसके अलावा कनाडा ने अपने इस्पात और एल्युमीनियम उद्योग के लिए दो अरब कनाडायी डॉलर की मदद की भी घोषणा की है।

अमेरिकी शुल्क से इन उद्योगों को कुछ राहत देने के लिए कनाडा ने यह कदम उठाया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़