कनाडा के अधिकारियों ने ‘संभावित आतंकी हमले’ को विफल किया

ओटावा। कनाडा की संघीय पुलिस ने कहा है कि उसने एक ऐसे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिससे ‘‘संभावित आतंकी खतरा’’ था। पुलिस ने एक भीषण हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इसे गिरफ्तार किया है। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अधिकारियों को ‘‘संभावित आतंकी हमले की पुख्ता जानकारी’’ मिली थी। आरसीएमपी ने कहा कि एक संदिग्ध को यह ‘‘सुनिश्चित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है कि जनता की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है।’’
आरसीएमपी ने कहा कि वह ‘‘ऐसे सभी खतरों को गंभीरता से लेता है।’’ मामले की जांच जारी है। अधिकारियों ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी। सीटीवी ने सरकारी दस्तावेजों के हवाले से बताया कि संदिग्ध का संबंध इस्लामिक स्टेट समूह से था और उसकी योजना एक बड़े शहर के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक इलाके में विस्फोटक उपकरण लगाने की थी। कनाडा में अक्तूबर 2014 में दो अलग-अलग लोगों ने आतंकी हमले किए थे। ये हमले क्यूबेक और ओटावा में किए गए थे और जिनमें दो सैनिक मारे गए थे। आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व के गठबंधन में कनाडा वर्ष 2014 में शामिल हो गया था।
अन्य न्यूज़