उत्तरी सीरिया में रेफ्रिजरेटर ट्रक में हुआ बम विस्फोट, 11 नागरिकों की मौत

car-bomb-blast-in-northern-syria-killed-11-people
[email protected] । Sep 16 2019 11:35AM

शहर के प्रवेश के निकट हुए हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और जून के बाद यहां हुआ यह दूसरा इस तरह का भयानक विस्फोट है। विद्रोही सुरक्षा बल के एक सदस्य ओसामा अबू अल-खेर ने एएफपी को बताया कि एक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में धमाका हुआ।

बेरूत। उत्तरी सीरिया में तुर्की समर्थित सीरिया विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में एक अस्पताल के निकट एक वाहन में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 11 नागरिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था ‘सीरिया मानवाधिकार पर्यवेक्षक’ ने बताया कि यह विस्फोट तुर्की सीमा के निकट अल-राई में हुआ।

इसे भी पढ़ें: सीरिया में संघर्ष विराम के बीच रॉकेट हमलों में 6 लोगों की मौत

शहर के प्रवेश के निकट हुए हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और जून के बाद यहां हुआ यह दूसरा इस तरह का भयानक विस्फोट है। विद्रोही सुरक्षा बल के एक सदस्य ओसामा अबू अल-खेर ने एएफपी को बताया कि एक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में धमाका हुआ।

इसे भी पढ़ें: कब्जे में लिए गए ईरानी टैंकर की नई तस्वीरें आई सामने, सीरिया में है टैंकर

तुर्की के सैनिकों और उनके सहयोगी सीरिया विद्रोहियों ने इस्लामिक स्टेट समूह और कुर्दिश लड़ाकों के विरोध में 2016 से ही एक सैन्य अभियान शुरू कर रखा है। सीरिया विद्रोही बलों ने अल-राई और निकट के शहर एजाज पर कब्जा कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़