चाड के राष्ट्रपति इदरीस देबी पांचवीं बार चुनाव जीते

[email protected] । Apr 22 2016 10:55AM

राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने के बाद चाड के दिग्गज नेता इदरीस देबी पांचवीं बार इस पद के लिए चुने गये हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।

एन्डजामेना। राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने के बाद चाड के दिग्गज नेता इदरीस देबी पांचवीं बार इस पद के लिए चुने गये हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने दी है। उनकी पैट्रियार्टिक साल्वेशन मूवमेंट (एमपीएस) पार्टी के समर्थकों ने राजधानी के विशाल नेशनल स्क्वायर पर बंदूकों और स्वचालित राइफलों से हवा में गोलियां चला कर जश्न मनाया।

सीईएनआई आयोग द्वारा गुरुवार को जारी परिणामों के मुताबिक, 10 अप्रैल को हुये चुनाव में देबी को 61–56 प्रतिशत मत हासिल हुआ। विपक्ष के नेता सालेह केबजाबो दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 12–8 प्रतिशत मत हासिल हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़