China Spy Balloon: 'जासूसी गुब्बारा' गिराने पर बोला चीन- राई का पहाड़ बनाना चाहता है अमेरिका

China Spy Balloon
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 6 2023 2:04PM

अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी थी। अब जासूसी गुब्बारा गिराए जाने को लेकर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने कहा कि अमेरिका इसे राई का पहाड़ बना रहा है।

अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा उड़ने की घटना ने पहले से ही तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे चीन-अमेरिका संबंधों में तल्खी और बढ़ा दी है। अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में कुछ दिनों से मंडरा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर वायुसेना के एफ-22 लड़ाकू विमान ने एक मिसाइल से गुब्बारे को निशाना बनाया है। अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी थी। अब जासूसी गुब्बारा गिराए जाने को लेकर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने कहा कि अमेरिका इसे राई का पहाड़ बना रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Digital strike on China: चीन पर फिर डिजिटल स्ट्राइक, कर्जदार बनाने वाले 232 ऐप्‍स पर लगा बैन

अमेरिका राई का पहाड़ बनाना चाहता है 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को कहा कि लैटिन अमेरिका में देखा गया गुब्बारा चीन का है और नागरिक उद्देश्यों के लिए है। माओ ने एक नियमित समाचार ब्रीफिंग में बताया कि गुब्बारे की आत्म-संचालन क्षमता सीमित है। चीन ने कहा कि अमेरिका राई का पहाड़ बनाना चाहता है। जबकि इससे पहले कोलंबिया की वायु सेना ने शनिवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि शुक्रवार सुबह उसकी वायु रक्षा प्रणाली में एक संभावित गुब्बारे का पता चला था।

इसे भी पढ़ें: Chinese App Ban : चीन पर सरकार का बड़ा प्रहार, सरकार ने बैन किए 200 से अधिक ऐप

अमेरिका ने मार गिराया गुब्बारा

साउथ कैरलाइना के तट से 9.65 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में गिराया गया। अमेरिकी सेना अव मलवे से 'जासूसी' उपकरणों को बरामद करने में जुटी है। वहीं, चीन ने इस पर अमेरिका को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मंत्रालय ने कहा कि गुब्बारे को तबाह करके अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। अमेरिका न भूले कि हमारे पास भी कार्रवाई का अधिकार है। हम एक्शन ले सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़