अमेरिका से व्यापार करार की घोषणा के बाद नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात बढ़ा

china-s-soybean-imports-increased-in-november-after-us-announced-trade-agreement
[email protected] । Dec 26 2019 2:17PM

सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात 53.7 प्रतिशत बढ़कर 54 लाख टन रहा। एक समाचार वेबसाइट एवेब.कॉम के अनुसार चीन का अमेरिकी सोयाबीन का आयात अक्टूबर की तुलना में नवंबर दोगुना होकर 26 लाख टन पर पहुंच गया।

बीजिंग। अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार करार की घोषणा के बाद नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात बढ़ा है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में चीन का सोयाबीन आयात 53.7 प्रतिशत बढ़कर 54 लाख टन रहा। एक समाचार वेबसाइट एवेब.कॉम के अनुसार चीन का अमेरिकी सोयाबीन का आयात अक्टूबर की तुलना में नवंबर दोगुना होकर 26 लाख टन पर पहुंच गया। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक पोत पुनर्चक्रण कारोबार में 60 प्रतिशत पर पहुंचेगी भारत की हिस्सेदारी: मंडाविया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने के बाद चीन ने अमेरिकी सोयाबीन का आयात घटा दिया था। दोनों देशों ने अक्टूबर में अंतरिम ‘पहले चरण’ के करार की घोषणा की थी। हालांकि, अभी इसका ब्योरा जारी नहीं किया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस पर जनवरी में हस्ताक्षर हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गिरजाघर में संगीतमय प्रार्थना सभा में शामिल हुए ट्रंप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़