Colombia की उपराष्ट्रपति ने कहा, उन्हें सड़क किनारे बम से निशाना बनाने की कोशिश की गई

francia marquez
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

फ़्रांसिया मार्केज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुलिस रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया है कि एक खोजी कुत्ते ने बम के बारे में सतर्क किया। बम अमोनियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम पाउडर और छर्रे से बना था और विस्फोटक रोधी अधिकारियों ने सोमवार को नियंत्रित विस्फोट कर इसे उड़ा दिया।

बोगोटा। कोलंबिया की उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि उनकी सुरक्षा टीम को दक्षिण-पश्चिमी प्रांत काउका में उनके घर की ओर जाने वाली एक ग्रामीण सड़क के बगल में सात किलोग्राम से अधिक विस्फोटक दबा हुआ मिला। उन्होंने इस घटना को उनकी हत्या का प्रयास बताया। फ़्रांसिया मार्केज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुलिस रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया है कि एक खोजी कुत्ते ने बम के बारे में सतर्क किया। बम अमोनियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम पाउडर और छर्रे से बना था और विस्फोटक रोधी अधिकारियों ने सोमवार को नियंत्रित विस्फोट कर इसे उड़ा दिया। उपराष्ट्रपति को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने इसे हत्या का एक नया प्रयास बताया और कहा कि इससे डर कर वह शांति और समानता हिमायत करना कतई नहीं छोड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: Pentagon ने कहा अमेरिका के भारत के साथ बेहद अहम रक्षा संबंध हैं

मार्केज कोलंबिया की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं। उन्हें अर्थशास्त्री और पूर्व गुरिल्ला सेनानी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के साथ पिछले साल सितंबर में चुना गया था, जो अमीरों पर कर बढ़ाने, सरकारी खर्च बढ़ाने और देश के शेष विद्रोही समूहों के साथ शांति वार्ता शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। राजनीति में प्रवेश करने से पहले मार्केज ने खनन कंपनियों और काउका में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और जान से मारने की धमकियों के कारण उन्हें सुआरेज के अपने गृह गांव को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़