तालिबान के साथ कुंदुज में संघर्ष जारी: अधिकारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 05, 2016 1:47PM
अफगान अधिकारियों ने कहा कि कुंदुज में विद्रोहियों के हमले के बाद से तालिबान और अफगान बलों के बीच उत्तर में लगातार तीसरे दिन भी कड़ा संघर्ष जारी है।
काबुल। अफगान अधिकारियों ने कहा कि कुंदुज में विद्रोहियों के हमले के बाद से तालिबान और अफगान बलों के बीच उत्तर में लगातार तीसरे दिन भी कड़ा संघर्ष जारी है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल कासिम जंगलबाग ने कहा कि तालिबान ने बुधवार सुबह दक्षिण और पूर्व से अफगान बलों पर ताजा हमला किया है।
उन्होंने कहा कि तालिबान सदस्यों की धर-पकड़ के लिए शहर के भीतरी हिस्से में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा बाहरी हिस्से में भी भारी संघर्ष जारी है। कुंदुज प्रांतीय परिषद के प्रमुख मोहम्मद यूसुफ अयुबी ने कहा कि सोमवार को हुए हमले के बाद से चल रहे संघर्ष के कारण खाद्य वस्तुओं के मूल्य लगभग तीन गुना हो गये हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़