कोरोना वायरस के डर के बीच जहाज में सवार 3500 लोगों की होगी जांच

corona-virus-ship-stopped-on-san-francisco-beach-for-investigation
[email protected] । Mar 6 2020 11:12AM

कोरोना वायरस से बचाव के चलते एक जहाज को सैन फ्रांसिस्को समुद्र तट पर ही रोकने का अधिकारियों ने आदेश दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी उस समय हरकत में आए जब इस जहाज से मेक्सिको और सैन फ्रांसिस्को के बीच की यात्रा करके आए दो यात्री बीमार पड गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी।

लास एंजिलिस। कोरोना वायरस से बचाव के चलते एक जहाज को सैन फ्रांसिस्को समुद्र तट पर ही रोकने का अधिकारियों ने आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस जहाज पर लगभग 3500 लोग सवार हैं। इन सभी की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई है। जांच के नतीजे आने तक सभी को जहाज पर ही रहना होगा। उन्होंने बताया कि ग्रैंड प्रिंसेस जहाज को बुधवार को ही यात्रा पूरी करनी थी लेकिनकोरोना वायरस की जांच नतीजे आने तक इसे तट पर ही रोका गया है।

इसे भी पढ़ें: तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, दक्षिण कोरिया में 6 हजार के करीब पहुंचा मामला

कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जांच किट जहाज पर भेजी गई थी और शुक्रवार सुबह तक नतीजे आने की उम्मीद है। जहाज पर सवार यात्री केरोलीन राइट ने बताया कि जहाज के कप्तान ने बृहस्पतिवार को बताया था कि  यहां कोरोना वायरस को कोई पुष्ट मामला नहीं है  और अंतिम नतीजे अगले दिन जारी होंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का डर: कैलिफोर्निया तट पर क्रूज पर फंसे हजारों लोग

स्वास्थ्य अधिकारी उस समय हरकत में आए जब इस जहाज से मेक्सिको और सैन फ्रांसिस्को के बीच की यात्रा करके आए दो यात्री बीमार पड गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी। वहीं, इस यात्रा के दौरान कई अन्य यात्री हवाई प्रांत जाने के लिए जहाज पर सवार थे, उनमें भी फ्लू जैसे लक्षण दिखे थे।अधिकारियों ने बताया कि जहाज पर 2,383 यात्री और चालक दल के 1,100 सदस्य सवार हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि इस जहाज की पिछली यात्रा में सवार करीब 2500 लोगों से अधिकारी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़