तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, दक्षिण कोरिया में 6 हजार के करीब पहुंचा मामला

corona-virus-cases-in-south-korea-number-close-to-six-thousand
[email protected] । Mar 5 2020 4:09PM

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 5,766 हो गई। कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में कई कदम उठाये जा रहे है। देश में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है।

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 5,766 हो गई। देश में अब तक इस वायरस से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का डर: कैलिफोर्निया तट पर क्रूज पर फंसे हजारों लोग

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है। सियोल में विदेश मंत्रालय के अनुसार अब तक 36 देशों और क्षेत्रों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगाए है जो हाल ही में दक्षिण कोरिया में आये।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग की जापान यात्रा टली

कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में कई कदम उठाये जा रहे है। देश में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने शुक्रवार से मास्क निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़