स्पेन में कोरोना वायरस से दैनिक मरने वालों की संख्या में कमी

spain

स्पेन में कोरोना वायरस से दैनिक मरने वालों की संख्या में कमी आई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रोज मरने वालों की संख्या में कमी आयी है और यह शनिवार के 378 के आंकड़े से घटकररविवार को 288 दर्ज किया गया।

मेड्रिड। कोरोना वायरस महामारी से स्पेन में रोज मरने वालों की संख्या में कमी आयी है और रविवार को यह संख्या 288 रही जो 20 मार्च के बाद से सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। देश में पिछले छह हफ्तों में पहली बार लॉकडाउन में ढील देते हुये बच्चों को बाहर निकलने की अनुमति दी गयी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: दुनियाभर में दो लाख के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, यूरोप में सबसे ज्यादा मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रोज मरने वालों की संख्या में कमी आयी है और यह शनिवार के 378 के आंकड़े से घटकररविवार को 288 दर्ज किया गया। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से देश में अबतक 23 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया में अमेरिका और इटली के बाद सर्वाधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़