ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 साल के लड़के की मौत

britain

कोरोना वायरस से जान गंवाने वाली 12 वर्षीय बच्ची को यूरोप की सबसे कम उम्र की पीड़िता माना जा रहा था। ब्रिटेन के मृतक का नाम इस्माइल मोहम्मद अब्बदुलवहाब था। सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 13 वर्षीय एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे के परिवार के अनुसार उसे पहसे कोई बीमारी नहीं थी। बच्चे की मौत लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में कल मंगलवार सुबह हुई। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला वह सबसे छोटा शख्स है। इससे पहले बेल्जियम में मंगलवार को जान गंवाने वाली 12 वर्षीय बच्ची को यूरोप की सबसे कम उम्र की पीड़िता माना जा रहा था। ब्रिटेन के मृतक का नाम इस्माइल मोहम्मद अब्बदुलवहाब था। सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन ने भारतीय और विदेशी चिकित्सकों की वीजा अवधि बढ़ाई

पारिवारिक मित्र मार्क स्टीफन ने परिवार के हवाले से कहा, ‘‘ उसे पहले वेंटिलेटर और फिर कोमा (इन्ड्यूज्ड) में रखा गया, लेकिन कल दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई।’’ किंग्स कॉलेज में लेक्चरर नतालिया मैकडर्मोट ने कहा, ‘‘ जैसा कि हमें पता है कि बच्चों को बुजुर्गों की तुलना में कोविड-19 से कम खतरा है लेकिन यह मामला ब्रिटेन और दुनिया भर में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए हमारे द्वारा बरती जाने वाली सभी सावधानियों के महत्व पर जोर देता है।’’ उन्होंने आशंकित समूह से परे मौत के ऐसे मामलों में शोध की अपील करते हुए कहा कि इससे ‘‘किसी भीतरी जेनेटिक संवेदनशीलता का संकेत मिल सकता है।’’ ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 381 लोगों की जान गई है और देश में अब तक कुल 1,789 लोग वायरस की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़