कोरोना से ईरान में मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार

iran

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार हुई है।मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपुर ने कहा कि अब मृतकों की संख्या 3,036 से हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,987 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 47,593 हो गई है।

तेहरान।  ईरान में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 138 लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या तीन हजार से पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर ढिल दिखाने पर किर्गिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री, उप प्रधानमंत्री बर्खास्त

मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहानपुर ने कहा कि अब मृतकों की संख्या 3,036 से हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,987 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 47,593 हो गई है। 15,473 लोग ठीक हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़