सुरक्षा अलर्ट के बीच एम्स्टर्डम हवाई अड्डे को खाली कराया गया

[email protected] । Apr 13 2016 12:13PM

सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे को आंशिक रूप से खाली कराया गया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।

हेग। सुरक्षा संबंधी अलर्ट के बीच एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे को आंशिक रूप से खाली कराया गया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता डेनिएल टिम्मर ने कहा, ‘‘पुलिस ने हवाई अड्डा प्लाजा और निकटवर्ती शेराटन होटल के एक हिस्से को खाली करा लिया है और एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।

टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि भारी हथियारों से लैस नीदरलैंड के विशेष सैन्य बलों को हवाई अड्डे पर गश्त करते देखा गया। हवाई अड्डा पर ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए हमलों के बाद से हाई अलर्ट घोषित है। सैन्य पुलिस प्रवक्ता एल्फ्रेड एलवांगर ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को स्थानीय समयानुसार रात करीब पौने दस बजे हवाई अड्डा प्लाजा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने चौक पर गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने कहा, ''बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर मौजूद है और वे व्यक्ति के सामान की जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि व्यस्त हवाई अड्डे में विमान सेवा बाधित नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़