एफबीआई के पास पाईप बम संदिग्ध के बारे में हैं कई सुराग

वाशिंगटन। अमेरिका में पूर्व तथा वर्तमान के अनेक उच्च अधिकारियों को पैकेट बम भेज कर देश भर में सनसनी फैलाने के आरोपी सीजर सायोक को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन एजेंटों ने एक नाइट क्लब में डीजे का काम करने वाले सायोक को गिरफ्तार करने से पहले उसके खिलाफ अनेक सबूत जुटा लिए थे। अल्ट्रा जेंटिलमेन्स क्लब में लोगों के लिए क्लासिक तथा टॉप 40 हिट गीत बजाने के दौरान सायोक ने सोचा भी नहीं होगा कि जांचकर्ता उसकी गलतियों पर उसे पकड़ लेंगे और उसी शाम उसके खिलाफ मामला तैयार कर देंगे।
आरोपी को इस बात का जरा भी अनुमान नहीं था कि लैब तकनीशियनों ने दो पाइप बम पैकटों से उस डीएनए का मिलान कर लिया है जो पूर्व में फ्लोरिडा के स्टेट अधिकारियों ने जुटाए थे। इसके अलावा उसके अंगुलियों के निशान भी अलग अलग पैकटों पर मिले निशानों से मेल खा गए हैं। इसके अलावा जांचकर्ताओं ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला और उसके ऑनलाइन पोस्ट में स्पेलिंग की वही गलतियां पाईं जो उसने मेल में की थी। दरअसल सायोक ने हिलेरी क्लिंटन,डेबी वासेरमेन शल्ट्ज लिखते हुए इनकी स्पेलिंग गलत लिखी थी।
अन्य न्यूज़