चीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 19 लोगों की मौत

यह फैक्ट्री ‘रूईकी डेली नसेसिटीज कम्पनी’ की है। निंगहाई के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए आठ लोगों में से तीन घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
बीजिंग। पूर्वी चीन में एक फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच ‘वायबो’ पर स्थानीय सरकार ने इसकी जानकारी दी। सरकार ने बताया कि पूर्वी झेजियांग प्रांत की निंगहाई स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई।
#UPDATE A fire in a factory in China's Zhejiang province kills 19 https://t.co/OueTMWVilW pic.twitter.com/YCRhXOy34R
— AFP news agency (@AFP) September 30, 2019
यह फैक्ट्री ‘रूईकी डेली नसेसिटीज कम्पनी’ की है। निंगहाई के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए आठ लोगों में से तीन घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
