अमेरिकी नौसेना के एक अड्डे पर गोलीबारी, हमलावर सहित तीन लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। नौसैन्य अड्डे के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन टिमोथी किनसेला जूनियर ने कहा कि अगले आदेश तक अड्डे को बंद कर दिया गया है और उसके भीतर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है।
मियामी। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में शुक्रवार को एक हमलावर ने नौसेना के अड्डे में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई मेंहमलावर को मार गिराया गया।
#UPDATE Shooter dead at US navy base attack: sheriff pic.twitter.com/tgrfpV8q0S
— AFP news agency (@AFP) December 6, 2019
एसकैम्बिया काउंटी के अधिकारी डेविड मोर्गन ने कहा कि इस दौरान दो अधिकारियों समेत 11 लोगों को गोली लगी। इनमें से एक अधिकारी ने हमलावर को मार गिराया।
इसे भी पढ़ें: चीन की अमेरिका से सोयाबीन, सुअर के मांस आयात को शुल्क से छूट की पेशकश
नौसैन्य अड्डे के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन टिमोथी किनसेला जूनियर ने कहा कि अगले आदेश तक अड्डे को बंद कर दिया गया है और उसके भीतर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। नौसेना अड्डे में 16 हजार से अधिक सैन्यकर्मी और 7,400 आम नागरिक काम करते हैं।
अन्य न्यूज़












