यह देश भी आया कोरोना वायरस की चपेट में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

first-case-of-corona-virus-detected-in-algeria
अल्जीरिया प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि देश में एक इतालवी नागरिक में नये कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चला है, जो 17 फरवरी को देश पहुंचा था।सरकारी टेलीविजन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अलग-थलग रखा गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने अल्जीरिया में प्रवेश के सभी केंद्रों पर निगरानी प्रणाली सुदृढ़ कर दी है।

अल्जीयर्स। अल्जीरिया प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि देश में एक इतालवी नागरिक में नये कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चला है, जो 17 फरवरी को देश पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चीन में मृतक संख्या 2,700 से अधिक हुई, कम हो रहा वायरस का प्रकोप

उत्तर अफ्रीकी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘‘दो संदिग्ध इतालवी नागरिकों में से एक में कोरोना वायरस (सीओवीआईडी-19) की पुष्टि हुई है।’’ सरकारी टेलीविजन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अलग-थलग रखा गया है। बहरहाल, उसने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने अल्जीरिया में प्रवेश के सभी केंद्रों पर निगरानी प्रणाली सुदृढ़ कर दी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़