हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर मेक्सिको की खाड़ी में गिरा, लापता लोगों की तलाश निलंबित

Helicopter crashes into Gulf of Mexico
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

न्यू ओरलियांस के दक्षिणपूर्व हिस्से में मिसीसिपी नदी के मुहाने पर साउदवेस्ट चैनल (जलधारा) से करीब 10 किलोमीटर दूर एक ऑयल प्लेटफॉर्म (तेल उत्खनन मंच) से इस हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अमेरिका में मैक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों को तलाशने का काम अमेरिकी तटरक्षकों ने निलंबित कर दी। न्यू ओरलियांस में तटरक्षक के आठवें जिला मुख्यालय के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर जोस हर्नांडेज ने बताया कि तलाशी दल तबतक तलाशी का काम फिर से शुरू नहीं करेगा जबतक उसे कोई नयी सूचना हाथ नहीं लग जाती। तलाश एवं बचाव मिशन के समन्वयक (तटरक्षक) लेफ्टिनेंट कोमोडोर केविन कीफे ने कहा, ‘‘तलाश निलंबित करना हमेशा एक मुश्किल निर्णय होता है।’’

न्यू ओरलियांस के दक्षिणपूर्व हिस्से में मिसीसिपी नदी के मुहाने पर साउदवेस्ट चैनल (जलधारा) से करीब 10 किलोमीटर दूर एक ऑयल प्लेटफॉर्म (तेल उत्खनन मंच) से इस हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें पायलट और तीन तेल श्रमिक थे। आमतौर पर हेलीकॉप्टर इस जगह और खाड़ी के बीच श्रमिकों को लाने-ले जाने का काम करते हैं। हर्नांडेज ने कहा कि इस दुर्घटना के लिए मौसम जिम्मेदार जान नहीं पड़ता है, क्योंकि बृहस्पतिवार को इस क्षेत्र में तूफान की कोई खबर नहीं थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि वह इस हादसे की जांच कर रहा है। तटरक्षक दल के सदस्यों ने नौका और हेलीकॉप्टर की मदद से लापता लोगों की 180 वर्गमील क्षेत्र में आठ घंटे तक तलाश की, हालांकि कोई सुराग नहीं मिल सका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़