हिलेरी ने खराब स्वास्थ्य की अफवाहों को खारिज किया
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान समूह ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि हिलेरी की सेहत खराब हो रही है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान समूह ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि हिलेरी की सेहत खराब हो रही है। साथ ही इस अभियान समूह ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘सनकी, षड्यंत्रपूर्ण कहानियां रचने’’ के लिए आलोचना भी की है। हिलेरी के प्रचार अभियान की जेनिफर पलमेरी ने वक्तव्य में कहा है, ‘‘विदेश नीति के भाषण में रिपब्लिकन उम्मीदवार ऐसी पागलपन और साजिश से भरी कहानियां रच रहे हैं, यह निराशाजनक है लेकिन इसमें कोई नई बात नहीं है।’’
जेनिफर ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केवल उन झूठों को दोहरा रहे हैं जो रॉजर स्टोन और उनके दक्षिण पंथी सहयोगियों ने तैयार किए हैं।’’ एक दिन पहले ही ट्रंप ने चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि हिलेरी ‘‘आईएसआईएस से निबटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हैं।’’ जेनिफर ने कहा कि हिलेरी ने अपना विस्तृत मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है जिससे पता चलता है कि उनकी सेहत एकदम बढ़िया है। उन्होंने 1977 के बाद के अपने कर विवरण भी जारी किए हैं जबकि ट्रंप ने अपनी ज्यादातर मूलभूत वित्तीय जानकारियां नहीं दी हैं जो बीते 40 साल में ज्यादातर प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा दी गई है।
हिलेरी के प्रचार अभियान ने केयरमाउंट मेडिकल में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन की प्रमुख और हिलेरी क्लिंटन की चिकित्सक लीसा बारडेक का वक्तव्य जारी किया है जिसमें कहा गया है, ‘‘हिलेरी के लीक हुए कथित चिकित्सीय दस्तावेज जिन पर मेरा नाम है, उनके बारे में मुझे पता चला है। ये दस्तावेज फर्जी हैं और इन्हें मैंने तैयार नहीं किया है, न ही ये किसी चिकित्सीय तथ्य पर आधारित हैं। हिलेरी की सेहत काफी अच्छी है और वे अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के लिहाज से पूरी तरह फिट भी हैं।’’
अन्य न्यूज़