Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश

Bangladesh
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 10 2026 8:20PM

परिवार के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को घटी। जॉय को एक स्थानीय दुकान पर बुलाया गया था, जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने उस पर हमला किया। उसे सिलहट एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि जॉय को अमीरुल इस्लाम नाम के एक व्यक्ति ने जहर दिया था।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है और एक अन्य हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जॉय महापात्रो के रूप में हुई है, जो सुनामगंज जिले के भंगादोहोर गांव का निवासी था। परिवार के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को घटी। जॉय को एक स्थानीय दुकान पर बुलाया गया था, जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने उस पर हमला किया। उसे सिलहट एमएजी उस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि जॉय को अमीरुल इस्लाम नाम के एक व्यक्ति ने जहर दिया था। वे इसे 'सुनियोजित हत्या' बता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जाति में बंटे तो Bangladesh जैसा होगा हाल, Prayagraj से CM Yogi का विपक्ष पर बड़ा प्रहार

बांग्लादेश में भारत विरोधी कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंदुओं पर हिंसा आम बात हो गई है। हादी 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे। सबसे पहले, मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 24 दिसंबर को राजबारी के अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।

इसे भी पढ़ें: Pakistan और Bangladesh में हिंदू लहूलुहान हो रहे हैं और दुनिया खामोशी से तमाशा देख रही है

इसके बाद, मयमनसिंह में 42 वर्षीय बजेंद्र बिस्वास की उनके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी और शरियतपुर जिले में 50 वर्षीय खोकन दास को जलाकर राख कर दिया गया। 5 जनवरी को जेस्सोर जिले में पत्रकार राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक दिन बाद, नरसिंगदी जिले में 40 वर्षीय शरत मणि चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़