Israel-Hamas के सीजफायर के बीच हूतियों ने उठाया बड़ा कदम, 2023 से बंधक बनाए 25 लोगों को किया रिहा

Houthis
ANI
अभिनय आकाश । Jan 23 2025 2:06PM

जहाज के मालिक गैलेक्सी मैरीटाइम की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज के चालक दल में बुल्गारिया, यूक्रेन, फिलीपींस, मैक्सिको और रोमानिया के 25 लोग शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वह फिर इस संगठन को आतंकवादी समूह की श्रेणी में शामिल कर दें। पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हूती को आतंकवादी संगठन की श्रेणी से बाहर कर दिया था।

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने एक साल से अधिक समय तक कैद में रहने के बाद व्यापारी जहाज गैलेक्सी लीडर के 25 सदस्यीय चालक दल को रिहा कर दिया। बहामास-ध्वजांकित जहाज को हूतियों द्वारा लाल सागर में यमनी तट से पकड़ लिया गया था। चालक दल के सदस्यों को ओमान को सौंप दिया गया। हूतियों ने इस बात पर जोर दिया कि रिहाई इजरायल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के बीच गाजा युद्ध में युद्धविराम के साथ समन्वय का हिस्सा है। विद्रोही संगठन के सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल ने कहा कि क्रू की रिहाई गाजा के साथ हमारी एकजुटता और युद्धविराम समझौते के समर्थन के अंतर्गत की गई है। 

इसे भी पढ़ें: America फिर से महान बनेगा इसके लिए दुनिया का कौन सा देश भेंट चढ़ेगा, बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ट्रंप का काम क्या भारत के बिना चलेगा?

जहाज के मालिक गैलेक्सी मैरीटाइम की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज के चालक दल में बुल्गारिया, यूक्रेन, फिलीपींस, मैक्सिको और रोमानिया के 25 लोग शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वह फिर इस संगठन को आतंकवादी समूह की श्रेणी में शामिल कर दें। पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हूती को आतंकवादी संगठन की श्रेणी से बाहर कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: आश्रय स्थलों में रह रहे कई फलस्तीनी मलबे में बदल चुके घरों में लौटने के इच्छुक नहीं

हालांकि ओमानी रॉयल एयर फोर्स के एक जेट विमान ने पहले यमन के लिए उड़ान भरी और हूती की घोषणा के लगभग एक घंटे बाद फिर उड़ान भरी। हूती विद्रोहियों ने कहा कि हमास की ओर से भी जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों को रिहा करने को लेकर आग्रह किया गया था। चालक दल के सदस्यों में फिलीपीन, बल्गारिया, रोमानिया, यूक्रेन और मैक्सिको के नागरिक शामिल हैं। हूती बलों ने 19 नवंबर, 2023 को गैलेक्सी लीडर पर कब्जा कर लिया। यह गाजा पर इजरायली आक्रमण शुरू होने के तुरंत बाद हुआ। हौथी सेनाएं समुद्र में गैलेक्सी लीडर पर सवार हो गईं और उसे उत्तरी यमन में हौथी-नियंत्रित होदेइदाह बंदरगाह तक ले गईं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़