'आतंकियों के एक्सपोर्टर', अंतर-संसदीय संघ में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को इस अंदाज में दिखाया आईना

भारत ने बहरीन में 146वें अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) में पाकिस्तान को आईना दिखाया है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा। जिस पर पलटवार करते हुए भारत ने राइट टू रिप्लाई (आरओआर) के माध्यम से आईपीयू में पाकिस्तान को आतंकवादियों का निर्यातक करार दिया है। बीजू जनता दल के प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के बारे में अपने बयान में उल्लेख करके एक बार फिर से इस मंच का दुरुपयोग करना चुना है, जो भारत का अभिन्न अंग है। यह उल्लेख पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" बीजद), एएनआई द्वारा यह कहते हुए उद्धृत किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Imran Khan: महिला जज को धमकाने के मामले में फंसे इमरान, गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
पाक का कश्मीर पर कोई नियंत्रण नहीं
भारत के इस रुख को दोहराते हुए कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे, पात्रा ने कहा, "किसी भी देश की बयानबाजी और प्रचार की कोई मात्रा इस तथ्य को खत्म नहीं कर सकती है। पाकिस्तान के पास भारत पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। हमने बार-बार इसके अवैध और जबरन कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का आह्वान किया है।
अन्य न्यूज़