अमेरिका के प्रतिबंध का नहीं हुआ कोई असर, 9 महीने में बढ़ी Huawei की आय

huawei-income-increased-in-9-months
[email protected] । Oct 17 2019 9:37AM

हुवावेई दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार नेटवर्क उपकरण और दूसरी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी है। अमेरिका ने हुवावेई पर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कई प्रतिबंध लगाए हैं।

शंघाई। अमेरिका के वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के प्रयासों के बावजूद चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई की आय 2019 के शुरुआती नौ माह में 24.4 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी से सितंबर अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर 610.8 अरब युआन (86.2 अरब डॉलर) रही। वहीं कंपनी के लाभ मार्जिन में 8.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें: खालिस्तान मामले पर बोले भारतीय राजदूत, कहा- ‘जनमत संग्रह 2020’ बेकार का मुद्दा

हुवावेई दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार नेटवर्क उपकरण और दूसरी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी है। अमेरिका ने हुवावेई पर राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसके अलावा वह अन्य सहयोगी देशों पर भी हुवावेई को लेकर दबाव बना रहा है। हालांकि भारत का इस संबंध में फैसला करना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: न्यूयार्क में गोलीबारी में चार लोगों की मौत, 3 घायल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हुवावेई ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचों और स्मार्ट उपकरणों से जुड़े अपने उत्पादों पर गौर बनाए रखा है। वहीं अपने परिचालन की गुणवत्ता और क्षमता को बेहतर किया है। इससे कंपनी की परिचालन और सांगठनिक स्थिरता बढ़ी है और इसने शुरुआती तीन तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन सुधारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़