US की सड़क पर भूख से तड़पती हैदराबाद की महिला, मां ने एस जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

Hyderabad woman
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 26 2023 12:37PM

पत्र में मां ने अपनी बेटी की आपबीती का वर्णन किया: “तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 के दौरान डेट्रॉइट में ट्राइन यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने गई थी और अक्सर हमारे संपर्क में रहती थी।

मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गई हैदराबाद की एक महिला सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी को शिकागो की सड़कों पर अवसाद से लड़ते हुए और सामान चोरी होने के बाद भुखमरी के कगार पर देखा गया है। सैयदा की मां सैयदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को भारत वापस लाने की अपील की है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तब सामने आया जब भारत राष्ट्र समिति के नेता खलीकुर रहमान ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। 

इसे भी पढ़ें: US On Manipur: मणिपुर की घटना पर अमेरिका ने जताई चिंता, बताया क्रूर और भयानक

पत्र में मां ने अपनी बेटी की आपबीती का वर्णन किया: “तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 के दौरान डेट्रॉइट में ट्राइन यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने गई थी और अक्सर हमारे संपर्क में रहती थी। लेकिन, पिछले दो महीनों से वह मेरे संपर्क में नहीं है और हाल ही में हमें हैदराबाद के दो युवकों के माध्यम से पता चला कि मेरी बेटी अवसाद में है और किसी ने उसका सामान चुरा लिया है, जिससे वह भूखी रहने लगी है। मेरी बेटी को अमेरिका के शिकागो की सड़कों पर देखा गया।

इसे भी पढ़ें: 25 से 29 जुलाई तक भारत की यात्रा पर आएंगे अमेरिका के विशेष दूत केरी, जलवायु परिवर्तन पर करेंगे चर्चा

वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास से हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को वापस लाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मिन्हाज अख्तर की मदद से उनकी बेटी का पता लगाया जा सका। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़