शपथ से पहले पुतिन से मुलाकात कर सकता हूं: ट्रंप

ट्रंप ने कहा है कि यदि वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि नवंबर के आम चुनाव में वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप ने डब्ल्यूएनडी रेडियो स्टेशन को कल दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘...मैं अपना प्रशासन शुरू करने से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकता हूं।’’ हालांकि प्रशासन संभालने से पहले राष्ट्रपति चुने गये नेता का किसी अन्य देश के नेता से मुलाकात करना बहुत असामान्य है।

बराक ओबामा नवंबर 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद विदेशी मामलों से दूर ही रहे थे। उनका तर्क था कि एक समय में किसी देश का एक ही राष्ट्रपति हो सकता है। ट्रंप ने कहा, ‘‘आप लोगों को संभवत: इस स्थिति से आपत्ति होगी, लेकिन मैं आप लोगों से सच कहना चाहता हूं कि यदि आठ नवंबर को मेरी जीत होती है, तो मैं अपना प्रशासन शुरू करने से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकता हूं।’’ रेडियो स्टेशन में बतौर मेहमान पधारे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि पुतिन के दिल में ओबामा के लिए सम्मान नहीं हैं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़