Imran Khan को एटक जेल से अडियाला जेल ले जाया गया, उच्च न्यायालय ने दिया था आदेश

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इमरान को रावलपिंडी ले जाया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रवक्ता जुफिकार बुखारी ने एक क्लिप साझा की, जिसमें एक व्यस्त रोड पर कई वाहन तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को एटक जेल से रावलपिंडी के अडियाला जेल ले जाया गया। एक दिन पहले ही इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने प्रशासन को उन्हें उच्च सुरक्षा वाली जेल में ले जाने का आदेश दिया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमर फारूक ने सामवार को अधिकारियों को इमरान को अडियाला जेल ले जाने का आदेश दिया था, जहां उन सभी आरोपियों को रखा जाता है, जिन पर इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी की अदालतों में मुकदमे की सुनवाई चलती है।

दुनिया न्यूज के अनुसार, जब इमरान को एटक से अडियाला जेल ले जाया गया, तब इस्लामाबाद पुलिस की 15 गाड़ियां समेत 18 वाहन काफिले में शामिल थे। इसके अलावा, दो बख्तरबंद वाहन एवं एक एंबुलेंस भी साथ चल रही थी।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इमरान को रावलपिंडी ले जाया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रवक्ता जुफिकार बुखारी ने एक क्लिप साझा की, जिसमें एक व्यस्त रोड पर कई वाहन तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं।

बुखारी ने लिखा, ‘‘शायद इमरान अडियाला जेल जा रहे हैं।’’ पूर्व प्रधानमंत्री को पांच अगस्त से हिरासत में रखा गया है। उससे पहले तोशाखाना मामले में दोषसिद्धि के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त को उनकी सजा निलंबित कर दी थी, लेकिन वह अन्य मामले में अब भी जेल में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़