10 फरवरी को दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेने जाएंगे इमरान खान

imran-khan-will-go-on-a-one-day-tour-of-united-arab-emirates-on-february-10
[email protected] । Feb 8 2019 11:25AM

यहां वह विश्व सरकार सम्मेलन के सातवें संस्करण में शिरकत करेंगे। विश्व सरकार सम्मेलन के दौरान राष्ट्र प्रमुख, नीति निर्माता, व्यापारिक नेता और विशेषज्ञ नवाचार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन में सुधार के वर्तमान और भविष्य के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

इस्लामाबाद-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को एक दिन की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम के निमंत्रण पर दुबई का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका में राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के लिए संसदीय चर्चा स्थगित

यहां वह विश्व सरकार सम्मेलन के सातवें संस्करण में शिरकत करेंगे। विश्व सरकार सम्मेलन के दौरान राष्ट्र प्रमुख, नीति निर्माता, व्यापारिक नेता और विशेषज्ञ नवाचार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन में सुधार के वर्तमान और भविष्य के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें- भारतीय अमेरिकी सिख गुरिंदर ने चुनावी राजनीति में आने की घोषणा की

All the updates here:

अन्य न्यूज़