Russia में एस जयशंकर ने पहले तो कानों से ईयरफोन हटाया, फिर किया बड़ा धमाका, देखें Video

Russia
ANI
अभिनय आकाश । Aug 22 2025 12:45PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप का काम आसान कर दिया। एस जयशंकर ने कानों से ईयरफोन हटाया और फिर मुस्कुराते हुए अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा पूरी दुनिया को एक बार फिर दिखा दिया।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस में बैठकर एक बार फिर ऐसा सच बता दिया है, जिसे सुनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की आंखे खुद पे खुद नीचे हो जाएंगी। एस जयशंकर ने जो सच बताया है उसे जानते तो डोनाल्ड ट्रंप भी हैं। लेकिन उसे अपने स्वार्थ, अहंकार और दबंगई के चलते सबके सामने इसे मानते नहीं है। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप का काम आसान कर दिया। एस जयशंकर ने कानों से ईयरफोन हटाया और फिर मुस्कुराते हुए अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा पूरी दुनिया को एक बार फिर दिखा दिया। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त रूस में हैं। एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गोई लावरोव से मुलाकात की और फिर उसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देने आए।

इसे भी पढ़ें: 17 साल की लड़की से पुतिन का सीक्रेट अफेयर, एक तस्वीर ने दुनियाभर में मचाई खलबली!

एस जयशंकर से एक पत्रकार ने रूसी भाषा में अमेरिका, अमेरिका की धमकी और तेल को लेकर सवाल पूछा। पहले तो एस जयशंकर ने सवाल को ध्यान से सुना। उसके बाद अपने कानों से ईयरफोन निकाला और जो जवाब दिया। उससे शानदार, सटीक और बोल्ड जवाब कोई नहीं दे सकता। एस जयशंकर ने साफ किया कि आपको सबसे पहले बता देते हैं कि हम रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार नहीं हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार हम नहीं, चीन है। उन्होंने कहा कि हम रूसी एलएनजी के भी सबसे बड़े खरीदार नहीं है, यूरोपीय यूनियन है। 2022 के वह बाद रूस के साथ व्यापार में उछाल वाले देश भी हम नहीं है। वे शायद दक्षिण के कुछ देश हैं। हम अमेरिका से भी तेल खरीद रहे हैं। ट्रंप टैरिफ पर विदेश मंत्री ने ये बातें कहीं। रूस में जयशंकर ने राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री से बात की।

इसे भी पढ़ें: हमारे फॉरेक्स रिजर्व पर तुम्हारा कोई हक नहीं...पहली बार अमेरिका पर खुलकर बरसा भारत

जयशंकर ने कहा कि हम तो वो देश हैं जो अमेरिका से भी तेल खरीद रहा है और इसकी मात्रा को भी बढ़ा दिया है। जयशंकर ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि अमेरिका ने ही हमसे कहा था कि वैश्विक एनर्जी मार्केट को स्थिर रखने के लिए अगर आपको रूसी तेल खरीदना पड़े तो आप खरीद सकते हैं। लेकिन अब देखिए कि अमेरिका के सुर कैसे बदल गए हैं। एस जयशंकर ने सीधे सवाल का सीधा और सटीक उत्तर दिया।  

इसे भी पढ़ें: America में नहीं मिलेंगे पुतिन-जेलेंस्की, मीटिंग के लिए चुना गया ये लोकेशन!

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने बताया कि लावरोव से उनकी व्यापार बढ़ाने को लेकर भी बात हुई, जिसमें माना गया कि नॉन टैरिफ़ बैरियर और रेगुलेटरी बाधाओं का समाधान जरूरी है। फार्मास्युटिकल, एग्रीकल्चर और टेक्सटाइल्स में भारत का एक्सपोर्ट बढ़ाने से इसमें इज़ाफ़ा होगा। जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उप प्रधानमंत्री डेनिस मांटुरोव के साथ हुई बैठकें सकारात्मक रहीं। इंडिया-यूरेशियन इकनॉमिक FTA को लेकर दोनों पक्ष टर्म ऑफ रेफरेंस पर राजी है। परमाणु एनर्जी सहयोग समित एनर्जी, उर्वरक, इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबिलिटी, स्किल लेबर पर भी चर्चा हुई।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़