इस्लामिक स्टेट मामले में व्यक्ति ने अपराध स्वीकार किया

मिनेसोटा के एक अन्य व्यक्ति ने इस्लामिक स्टेट समूह को सामग्री सहयोग मुहैया कराने के लिए साजिश रचने का अपना दोष स्वीकार किया है।

मिनीपोलिस। मिनेसोटा के एक अन्य व्यक्ति ने इस्लामिक स्टेट समूह को सामग्री सहयोग मुहैया कराने के लिए साजिश रचने का अपना दोष स्वीकार किया है। हमजा नाज अहमद ने मिनीपोलिस की अमेरिकी जिला अदालत में अपनी याचिका में बदलाव किया। अगले महीने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ उस पर मुकदमा चलना था।

स्टार ट्रिब्यून ने सोमवार को खबर दी कि एक अन्य प्रतिवादी अदनान अब्दीहमीद फराह के वायदा माफ गवाह बनने के 11 दिन के बाद अहमद ने वायदा माफ गवाह बनने का फैसला किया

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़