अमेरिकी हमले में मोसुल स्थित तुर्की वाणिज्य दूतावास जमींदोज

वाशिंगटन। इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों से लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने इराक के मोसुल शहर पर हवाई हमला बोला, जिसमें तुर्की का पूर्व वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि सोमवार के हमले को तुर्की सरकार के साथ पूर्ण सहयोग के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आईएसआईएल ने इस परिसर का इस्तेमाल अपने वरिष्ठ नेताओं के मुख्यालय, आराम स्थल और हथियारों के संग्रहण केंद्र के रूप में करना शुरू कर दिया था। अब इस परिसर को गठबंधन के एक विमान ने नष्ट कर दिया है।’’
आईएस समूह के जिहादियों ने उत्तरी और उत्तर-मध्य इराक और सीरिया पर कब्जा करने के बाद जून 2014 में मोसुल शहर पर कब्जा कर लिया था। उत्तर इराक में पड़ने वाला मोसुल कुर्द राजधानी अरबिल से 80 किलोमीटर पश्चिम की ओर है। यह शहर आईएस के लिए विशेष महत्व इसलिए रखता है क्योंकि उसके नेता अबु बकर अल-बगदादी ने यहीं से इराक और सीरिया पर अपने ‘खलीफा शासन’ का दावा किया था। इराकी बल शहर को वापस हासिल करने के लिए युद्ध की तैयारी कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़