भारत और तुर्की ने द्विपक्षीय व्यापार संबंध को बढ़ाने का लिया संकल्प

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए तुर्की के उप विदेश मंत्री सेदत ओनल ने विदेश कार्यालय परामर्श के संस्थागत तंत्र के तहत सचिव (पश्चिम) गीतेश ए सरमा के साथ बैठक की।
नयी दिल्ली। भारत और तुर्की ने द्विपक्षीय व्यापार को 2020 तक 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को आर्थिक संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया। भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए तुर्की के उप विदेश मंत्री सेदत ओनल ने विदेश कार्यालय परामर्श के संस्थागत तंत्र के तहत सचिव (पश्चिम) गीतेश ए सरमा के साथ बैठक की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओनल और सरमा ने व्यापार एवं निवेश संबंधी अवसरों को बढा़ने सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अभी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.6 अरब डालर का है जिसे 2020 तक 10 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
अन्य न्यूज़












