भारत और तुर्की ने द्विपक्षीय व्यापार संबंध को बढ़ाने का लिया संकल्प

india-and-turkey-resolve-to-increase-bilateral-trade-relations

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए तुर्की के उप विदेश मंत्री सेदत ओनल ने विदेश कार्यालय परामर्श के संस्थागत तंत्र के तहत सचिव (पश्चिम) गीतेश ए सरमा के साथ बैठक की।

नयी दिल्ली। भारत और तुर्की ने द्विपक्षीय व्यापार को 2020 तक 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को आर्थिक संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया। भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए तुर्की के उप विदेश मंत्री सेदत ओनल ने विदेश कार्यालय परामर्श के संस्थागत तंत्र के तहत सचिव (पश्चिम) गीतेश ए सरमा के साथ बैठक की।

इसे भी पढ़ें: तुर्की के व्यक्ति की मौत के बाद क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में मरनेवालों की संख्या 51 हुई

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओनल और सरमा ने व्यापार एवं निवेश संबंधी अवसरों को बढा़ने सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अभी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 8.6 अरब डालर का है जिसे 2020 तक 10 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़