भारत, पाकिस्तान को मतभेद सुलझाने चाहिए: अमेरिका

भारत एवं पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के दूतों को आपसी तनाव में वृद्धि के बीच निष्कासित करने के बाद अमेरिका ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को आपसी मतभेद वार्ता के जरिए सुलझाना चाहिए।

वॉशिंगटन। भारत एवं पाकिस्तान द्वारा अपने अपने देशों में कार्यरत एक दूसरे के दूतों को आपसी तनाव में वृद्धि के बीच निष्कासित करने के बाद अमेरिका ने कहा है कि दोनों पड़ोसी देशों को आपसी मतभेद वार्ता के जरिए सुलझाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने इन फैसलों की रिपोर्ट देखी है। ये किसी भी देश द्वारा किए जाने वाले संप्रभु निर्णय हैं और हम इन मामलों को सुलझाने का काम भारत एवं पाकिस्तान पर छोड़ेंगे।’’

संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को और बदले में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक कर्मी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर दिया था और दोनों देशों ने इन दोनों को उनके देश वापस बुलाए जाने को कहा। भारतीय पुलिस ने आईएसआई द्वारा संचालित एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ किया था जिसमें पाकिस्तानी मिशन का एक कर्मी शामिल था। किर्बी ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि भारत एवं पाकिस्तान को इस मामलों पर बातचीत करने और इनसे निपटने के लिए काम करने की आवश्यकता है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़