अमेरिका में भ्रूण हत्या मामले का आरोपी भारतीय गिरफ्तार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2017 11:37AM
भ्रूण हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी एक भारतीय को अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले सप्ताह कनाडा से देश में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था।
वाशिंगटन। भ्रूण हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी एक भारतीय को अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले सप्ताह कनाडा से देश में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था। अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग ने बताया कि मनीष पटेल को अमेरिका में दाखिल होने के बाद गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने जांच के बगैर यहां प्रवेश किया था। वह भ्रूण हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित है।
पटेल को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और अब भी वह हिरासत में है। उसने कनाडा से गैरकानूनी तरीके से एक कार में छिप कर अमेरिका में दाखिल होने का प्रयास किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़