Iran-Israel tensions: अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

 travel to Iran or Israel
ANI
अभिनय आकाश । Apr 12 2024 6:01PM

भारत अपने नागरिकों को इजराइल या ईरान की यात्रा के प्रति आगाह करने में फ्रांस के साथ शामिल हो गया है। सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद पश्चिम एशियाई देशों में व्यापक युद्ध का तनाव बढ़ गया है। घटना के बाद, तेहरान ने इज़राइल से हमले का बदला लेने की कसम खाई है और अमेरिका से 'हटने' के लिए कहा है।

अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार ने शुक्रवार को इज़राइल या ईरान की यात्रा करने की योजना बना रहे भारतीयों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इज़राइल की यात्रा न करने की सलाह दी। यह मध्य पूर्व में सैन्य वृद्धि के बढ़ते खतरे के बीच आया है। विदेश मंत्रालय ने उन सभी लोगों से भी आग्रह किया जो वर्तमान में ईरान या इज़राइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। एडवाइजरी में कहा गया है, उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय कानून के स्वीकृत सिद्धांतों और मानदंडों के खिलाफ, ईरानी दूतावास पर अटैक को लेकर भारत का आया बयान

इसके साथ ही भारत अपने नागरिकों को इजराइल या ईरान की यात्रा के प्रति आगाह करने में फ्रांस के साथ शामिल हो गया है। सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद पश्चिम एशियाई देशों में व्यापक युद्ध का तनाव बढ़ गया है। घटना के बाद, तेहरान ने इज़राइल से हमले का बदला लेने की कसम खाई है और अमेरिका से 'हटने' के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: Israel के मशहूर एक्टर और गायक Tsahi Halevi ने गाया शाहरुख खान की DDLJ का फेमस गाना, वीडियो हुआ जमकर वायरल

बता दें कि इजराइल पर संभावित ईरानी हमले को लेकर तनाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया क्योंकि इजराइली सेना ने कहा कि वह आने वाले हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है और कई अंतरराष्ट्रीय अभिनेताओं ने तेहरान को यहूदी राज्य पर एक बड़े हमले के खिलाफ चेतावनी दी है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इज़राइल विभिन्न परिदृश्यों के लिए सतर्क और अत्यधिक तैयार है, और हम लगातार स्थिति का आकलन कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़