ब्रिटिश ध्वज वाले टैंकर को ईरान ‘कुछ दिनों’ में कर सकता है मुक्त

iran-can-free-british-flagged-tanker-in-few-days
[email protected] । Sep 9 2019 5:37PM

ईरान ने रविवार को इस बात का संकेत दिया कि जुलाई में संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में जब्त किए गए ब्रिटिश ध्वज वाले टैंकर को वह ‘कुछ दिनों’ में मुक्त कर सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने सरकार टेलीविजन को बताया कि स्वीडन के मालिकाना हक वाले जहाज को मुक्त करने के लिए ‘जरूरी कदम’ उठाए जा रहे हैं।

तेहरान। ईरान ने रविवार को इस बात का संकेत दिया कि जुलाई में संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में जब्त किए गए ब्रिटिश ध्वज वाले टैंकर को वह ‘कुछ दिनों’ में मुक्त कर सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने सरकार टेलीविजन को बताया कि स्वीडन के मालिकाना हक वाले जहाज को मुक्त करने के लिए ‘जरूरी कदम’ उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी प्रक्रिया का अंतिम चरण चल रहा है और इंशाअल्लाह आने वाले कुछ दिनों में जहाज मुक्त हो जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश एयरवेज के 4,300 पायलट हड़ताल पर, सभी उड़ानें रद्द होने से 3 लाख लोग प्रभावित

हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। स्टेना इम्पोरो नाम के इस जहाज को जब्त करने के कदम को जैसे को तैसा के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि इससे पहले ब्रिटिश प्रशासन ने ईरान के टैंकर को जिब्राल्टर में जब्त कर लिया था। अधिकारियों को संदेह था कि यह जहाज सीरिया में तेल लेकर जा रहा है जो यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़