ईरान ने असद पर लिखे गए एक आलेख के लिए अखबार पर लगाया प्रतिबंध

iran-imposed-restriction-on-newspaper-for-an-article-written-on-asad
सीरिया संघर्ष के बाद से असद का यह पहला दौरा था। समाचार एजेंसी ने अपने आलेख में इस बारे में ज्यादा नहीं लिखा था लेकिन ऑनलाइन मीडियम पर इस दौरे को लेकर यह हेडलाइन ‘अनामंत्रित अतिथि’ लिखा था।

तेहरान। ईरान ने मंगलवार को एक सुधारवादी अखबार पर प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि इसने ईरान के शीर्ष नेता और यहां आए सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के बीच हुई बैठक को लेकर एक आलेख प्रकाशित किया है। अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने यह खबर प्रकाशित की।

इसे भी पढ़ें: ईरान के विदेश मंत्री के इस्तीफे पर पोम्पिओ ने कहा, वह सिर्फ मुखौटा हैं

आईएसएनए ने कहा, ‘‘गनून डेली को एक अधिसूचना मिली थी और मंगलवार को उसे पहले पृष्ठ के हेडलाइन की वजह से उसके प्रकाशन को रोक दिया गया है।'

इसे भी पढ़ें: भारत ने ईरान मुक्केबाजी टूर्नामेंट में पांच पदक पक्के किये

असद ने ईरान से शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई और राष्ट्रपति हसन रुहानी से सोमवार को अचानक हुए इस दौरे में ईरान में मुलाकात की। सीरिया संघर्ष के बाद से असद का यह पहला दौरा था। समाचार एजेंसी ने अपने आलेख में इस बारे में ज्यादा नहीं लिखा था लेकिन ऑनलाइन मीडियम पर इस दौरे को लेकर यह हेडलाइन ‘अनामंत्रित अतिथि’ लिखा था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़