ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा- विमान दुर्घटना के सभी दोषियों को मिलना चाहिए दंड

iran-s-president-hassan-rouhani-said-all-the-culprits-of-the-plane-crash-should-be-punished
[email protected] । Jan 14 2020 4:13PM

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि यूक्रेन के विमान को दुर्घटनावश मार गिराए जाने के जिम्मेदार सभी लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।रूहानी ने कहा कि जिस किसी को भी दंड मिलना चाहिए उसे अवश्य दंड दिया जाए।गौरतलब है कि ईरान ने स्वीकार किया था कि विमान को उसी ने मार गिराया था।

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के विमान को दुर्घटनावश मार गिराए जाने के जिम्मेदार सभी लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने टेलीविजन पर दिए गए भाषण में कहा, ‘‘इस घटना में हमारे लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि जिस किसी की भी गलती या लापरवाही थी उसे न्याय का सामना करना होगा।’’

रूहानी ने कहा कि जिस किसी को भी दंड मिलना चाहिए उसे अवश्य दंड दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘न्यायपालिका को विशेष अदालत का गठन करना चाहिए जिसमें उच्च रैंकिंग वाले न्यायाधीश और दर्जनों विशेषज्ञ हों... पूरी दुनिया इसे देख रही होगी।’’

इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ ने कहा- इराकी नेता निजी तौर पर चाहते हैं अमेरिकी सेना की मौजूदगी

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को तेहरान से उड़ान भरने के बाद यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को मिसाइल से मार गिराया गया था जिसमें विमान में सवार 176 यात्री और क्रू के सदस्य मारे गए थे। अमेरिकी खुफिया जानकारी के आधार पर पश्चिमी देशों के विमान को मार गिराने के आरोपों से पहले ईरान कई दिनों तक इंकार करता रहा लेकिन शनिवार को उसने स्वीकार किया कि विमान को उसी ने मार गिराया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़