ईरान ने आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया

मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया। दरअसल, तेहरान ने सुरक्षा बलों पर हुए एक आत्मघाती हमले के पीछे मौजूद एक जिहादी संगठन को पनाह देने का इस्लामाबाद पर आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान उम्मीद करता है पाकिस्तान की सरकार और सेना इस बात को गंभीरता से लेगी कि ईरान से लगी उसकी सीमा पर आतंकवादी समूह सक्रिय है।’’
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रप कर सकते हैं राष्ट्रीय आपातकाल पर वीटो का इस्तेमाल
मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
यह भी पढ़ें- इजराइल, फलस्तीन ने की पुलवामा हमले की निन्दा और हमले को ‘‘घृणित’’ करार दिया
क्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 सदस्य मारे गये थे। सुन्नी जिहादी संगठन जैश अल- अदल (न्याय की सेना) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
The #Iranian Foreign Ministry on #Sunday summoned the #Pakistani ambassador in Tehran over Wednesday's suicide attack that killed 27 troops in southeastern #Iran .#MNA_English #MNA pic.twitter.com/UrmC4hFUo0
— M N A (@mnaEN) February 17, 2019
Iran summoned Pakistan's ambassador after Tehran accused Islamabad of harbouring the terror outfit responsible for the deadly terror attack on its security forces
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/epyEdi9Xhn pic.twitter.com/EqePY9UtdZ
अन्य न्यूज़