ईरान ने आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया

iran-summoned-pakistani-ambassador-after-suicide-attack
[email protected] । Feb 18 2019 12:32PM

मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की।

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया। दरअसल, तेहरान ने सुरक्षा बलों पर हुए एक आत्मघाती हमले के पीछे मौजूद एक जिहादी संगठन को पनाह देने का इस्लामाबाद पर आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान उम्मीद करता है पाकिस्तान की सरकार और सेना इस बात को गंभीरता से लेगी कि ईरान से लगी उसकी सीमा पर आतंकवादी समूह सक्रिय है।’’

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रप कर सकते हैं राष्ट्रीय आपातकाल पर वीटो का इस्तेमाल

मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की।

यह भी पढ़ें- इजराइल, फलस्तीन ने की पुलवामा हमले की निन्दा और हमले को ‘‘घृणित’’ करार दिया

क्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 सदस्य मारे गये थे। सुन्नी जिहादी संगठन जैश अल- अदल (न्याय की सेना) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़