सऊदी अरब के तेल संयंत्र हमलों पर ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने इन देशों से मांगे सबूत

iranian-president-rouhani-asks-for-evidence-from-these-countries-on-saudi-arabia-oil-plant-attacks
[email protected] । Sep 27 2019 4:50PM

अमेरिका, फ्रांस,जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान पर सऊदी अरब के अबकैक संयंत्र और खुरैस तेल संयंत्र पर हमले का आरोप लगाया है।

न्यूयॉर्क। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने उन देशों को सबूत देने की चुनौती दी जिन्होंने ईरान पर आरोप लगाया है कि उसने इस महीने सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमला किया था। 

इसे भी पढ़ें: इस शर्त को मान ले अमेरिका तो निश्चित रूप से बात करेगा ईरान: रूहानी

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के एक दिन बाद न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं, उन्हें आवश्यक सबूत मुहैया कराना चाहिए। आपके पास सबूत क्या है?’’अमेरिका, फ्रांस,जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान पर सऊदी अरब के अबकैक संयंत्र और खुरैस तेल संयंत्र पर हमले का आरोप लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़