इराक के प्रधानमंत्री ने कहा, अमेरिकी सैनिकों की वापसी वर्तमान संकट का एकमात्र समाधान

iraq-s-prime-minister-said-withdrawal-of-us-troops-is-the-only-solution-to-the-current-crisis
[email protected] । Jan 8 2020 2:42PM

इराक के वर्तमान प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-महदी ने कहा कि अमेरिका के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।अमेरिका के एक हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के कुछ दिनों के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।

बगदाद। इराक के निवर्तमान प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-महदी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। महदी ने नवंबर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि इराक चाहता है कि अमेरिका यहां से अपने सैनिकों को हटा ले ताकि आगे स्थिति खराब न हो क्योंकि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने पर ट्रंप ने कहा- इराक के लिए होगा ‘सबसे बुरा’

अमेरिका के एक हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के कुछ दिनों के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के कुछ देर के बाद जनरल को निशाना बनाया गया था। इस हमले में ईरान समर्थित मिलिशिया के एक इराकी कमांडर अबु महदी-अल मुहंदिस की भी मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़