आईएस ने 72 सामूहिक कब्रों में हजारों शवों को दफनाया

[email protected] । Aug 30 2016 4:05PM

गोलियों की आवाज और चारों ओर धूल एवं धुंए के गुबार के बीच एक पहाड़ की संकरी खाड़ी में घंटों दुबका एक युवक अपने परिवार के मारे जा रहे मर्दों की आवाजें सुनता रहा।

हरदान। गोलियों की आवाज और चारों ओर धूल एवं धुंए के गुबार के बीच एक पहाड़ की संकरी खाड़ी में घंटों दुबका एक युवक अपने परिवार के मारे जा रहे मर्दों की आवाजें सुनता रहा। वहीं, पहाड़ी के दूसरी ओर इस घटनाक्रम में जीवित बचा एक अन्य शख्स दूरबीन की सहायता से अपने पड़ोसी गांव के व्यक्तियों को मौत के घाट उतारे जाने का नजारा देख रहा था। इन सभी लोगों को हथकड़ियां पहनाई गई थीं, जिन्हें गोली मार दी गई और फिर वहां इंतजार में खड़े बुलडोजर से उन्हें दफन कर दिया गया।

इन दोनों खौफनाक मंजरों के अलावा सिंजर पहाड़ पर छह कब्रगाह थे और वहां 100 से अधिक लोगों को दफनाया गया था, जो कि इराक एवं सीरिया में फैले इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाके में सामूहिक कब्रों का महज एक छोटा हिस्सा था। एसोसिएट प्रेस ने अपने विशेष साक्षात्कार, तस्वीरों और शोध में ऐसी 72 सामूहिक कब्रों का दस्तावेजीकरण एवं मानचित्रीकरण किया है जो अब तक का सबसे व्यापक सर्वेक्षण है। बहरहाल, इस्लामिक स्टेट समूह के सिकुड़ते क्षेत्र के कारण इनमें से अधिकतर कब्रों के उजागर होने की संभावना है। सीरिया में 17 सामूहिक कब्रों के स्थान का पता चला है, जिनमें से एक कब्र में एक ही कबीले के 100 से अधिक शव दफन किए गए थे। बहरहाल, आईएस के इस क्षेत्र में कब्जा करने के साथ इन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़