हमास के 40 लड़ाकों को इजरायल ने तड़पा कर मारा, टूट जाएगा सीजफायर?

Israel
Newswire
अभिनय आकाश । Dec 3 2025 7:22PM

इजराइल ने घुसकर उन लड़ाकों को तबाह कर दिया। खत्म कर दिया। इजराइल शायद सीज फायर के मूड में नहीं दिख रहा है क्योंकि अब भी वो हमास के उन 40 लड़ाकों को ठिकाने लगा चुका है। बिल्कुल ये ये बात जो है वो इजराइल की तरफ से जरूर कही गई है।

इजराइल और हमास के बीच एक और जहां पर ट्रंप ने सीजफायर करा दिया। लेकिन इज़राइल अब भी हमास को छोड़ने के मूड में नहीं है। खबर मिल रही है कि इजराइल ने सुरंग में घुसकर हमास के 40 लड़ाकों को ढेर कर दिया। यानी बताया यह भी गया कि ये जितने भी हमास के लड़ाके थे ये करीबन 9 महीने से उस सुरंग में थे। छुपे हुए थे और अब इजराइल ने घुसकर उन लड़ाकों को तबाह कर दिया। खत्म कर दिया। इजराइल शायद सीज फायर के मूड में नहीं दिख रहा है क्योंकि अब भी वो हमास के उन 40 लड़ाकों को ठिकाने लगा चुका है। बिल्कुल ये ये बात जो है वो इजराइल की तरफ से जरूर कही गई है।

इसे भी पढ़ें: Israel ने अवशेष प्राप्त करने की पुष्टि की, गाजा चरमपंथियों ने Red Cross को सौंपा था

हालांकि सीज फायर की शर्त को इजराइल ने माना। शुरू में बेंजामिन नेतन्याहू जो प्रधानमंत्री हैं इजराइल के उन्होंने इस बात को लेकर गुस्सा भी जाहिर किया था कि जो जो शर्तें थी जिनमें शव जो है वो इजराइली बंधकों के लौटाए जाने थे। उसके कई जो है वो बदल के लौटाए गए। कुछ हुआ। हालांकि शुरुआती वो चीजें थी लेकिन उसके बाद इजराइल जो है वो शांत हो गया लेकिन इजराइल शांत जरूर हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Israel ने अवशेष प्राप्त करने की पुष्टि की, गाजा चरमपंथियों ने Red Cross को सौंपा था

इजराइल ने कहा कि उग्रवादियों द्वारा लौटाए गए अवशेष गाजा में बचे बंधकों से मेल नहीं खाते। साथ ही कहा कि वह गाजा से फलस्तीनियों को मिस्र पहुंचने में मदद के लिए आने वाले कुछ दिनों में रफह सीमा चौकी (क्रॉसिंग) खोलेगा। दो बंधकों के अवशेष इजराइल को नहीं सौंपे जाने के कारण इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम के पहले चरण में रुकावट आने का खतरा है। लेकिन, रफह क्रॉसिंग खोलने का वादा करके, इजराइल ने जताया कि वह अमेरिका समर्थित संघर्षविराम के कुछ हिस्सों पर आगे बढ़ रहा है। युद्धग्रस्त गाजा के मलबे में शवों को तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे फलस्तीनी उग्रवादियों ने कहा कि उनकी तलाश बुधवार को भी जारी रही।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़